क्रूज ड्रग्स केस (Drugs on cruise case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से क्लीन चिट मिलने के बाद अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट से एक और राहत मिली है. नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस ( NDPS) अदालत ने NCB को आर्यन खान का पासपोर्ट लौटाने का निर्देश दिया है. आयर्न ने 30 जून को स्पेशल कोर्ट में अपना पासपोर्ट वापस किए जाने की अपील की थी. कोर्ट ने तब एनसीबी से जवाब तलब किया था.
अब 13 जुलाई को सुनवाई के दौरान NCB ने अदालत में कहा कि उन्हें पासपोर्ट लौटाने और जमानत बॉन्ड रद्द करने से कोई आपत्ति नहीं है. स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई करते हुए शाहरुख खान के बेटे को पासपोर्ट लौटाने का आदेश दिया.
आर्यन खान को पिछले साल अक्टूबर में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था और तीन हफ्ते बाद जमानत दे दी गई थी. अपनी जमानत शर्तों के मुताबिक, आर्यन खान ने अदालत में अपना पासपोर्ट जमा कर दिया था और उनके मुंबई से बाहर यात्रा करने पर भी रोक लगा दी गई थी.
मई में एनसीबी की ओर से दायर आरोप पत्र में, 'पर्याप्त सबूतों के अभाव' के कारण आर्यन खान और पांच अन्य को छोड़ दिया था.
ये भी देखें : Shehnaaz Gill खेत में धान बोती आईं नज़र, मौसम का लुत्फ उठाते हुए निकलीं ट्रैकिंग पर