Shehnaaz Gill Viral Video : हाल ही में शहनाज़ गिल ने गांव के खेतों में अपना शानदार वक्त बिताया जिसका वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शेयर किया है. उनका ये वीडियो देखकर आपका भी मन यकीनन ऐसा एक्सपीरियंस लेना चाहेगा.
वीडियो में शहनाज खेत में धान बोती दिख रही हैं. वो किसानों से कहती है, खाना खाकर जाउंगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज खेत से बाहर निकलती हैं, तो उनके स्लीपर पर मिट्टी लग जाती है. स्लीपर को साफ करते वक्त शहनाज फनी अंदाज़ में कहती हैं कि मेरी चप्पल करोड़ो में बिकेगी.
शहनाज मौसम का लुत्फ उठाते हुए ट्रैकिंग पर निकलती हैं. और रास्ते में कहती हैं, कि हर किसी को अपनी लाइफ से थोड़ा टाइम खुद के लिए निकालना चाहिए. आगे कहती है, मैं अकेली हूं लेकिन बहुत खुश हूं. इसके अलावा उन्होंने वॉटरफॉल का भी जमकर लुत्फ उठाया. शहनाज़ का ये मस्ती भरा वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो शहनाज सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
ये भी देखें: Brahmastra: अयान मुखर्जी ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म का बताया विजन, शेयर किया वीडियो