बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) बॉयफ्रेंड केएल राहुल (KL Rahul ) के साथ अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. क्रिकेटर के 30वें जन्मदिन (birthday) के मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड अथिया ने इंस्टाग्राम पर कपल की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में दोनों हाथों में हाथ डाले चलते और गले मिलते नजर आ रहे हैं.
एक्टर ने केएल राहुल के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा. तस्वीरें शेयर करते हुए अथिया ने लिखा, 'आपके साथ कहीं भी, जन्मदिन मुबारक हो.' आथिया की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और केएल राहुल के जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas संग ऐसे मनाया ईस्टर का त्योहार, शेयर कीं तस्वीरें
पिछले साल, अथिया शेट्टी और केएल राहुल को अहान शेट्टी की पहली फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर पर एक साथ देखा गया था. अथिया अक्सर केएल राहुल के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के दौरान भी उनके साथ नजर आती हैं.