आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में 2 अपार्टमेंट्स खरीदे हैं जिसके लिए उन्होंने 19 करोड़ 30 लाख रुपए की भारी-भरकम रकम खर्च की है. ये दोनों अपार्टमेंट्स विंडसर ग्रांडे रेजिडेंस की 20 वीं मंजिल पर स्थित हैं.
ये भी देखें:Vicky Kaushal ने दिखाए गजब के मूव्स, फैंस बोले- कैटरीना से शादी करने की इतनी खुशी ?
मनी कंट्रोल के अनुसार, अपार्टमेंट की डीड पिछले साल 29 नवंबर को दर्ज की गई थी और आयुष्मान ने अपार्टमेंट के लिए 96.50 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी का भुगतान किया था. अपार्टमेंट का साइज 4,027 Sq.Ft.है, जिसमें चार कार पार्किंग हैं.
वहीं उनके भाई अपारशक्ति ने इसी परिसर में 7.25 करोड़ रुपये में 1,745 Sq.Ft.का अपार्टमेंट खरीदा है. 2020 में भी आयुष्मान और अपारशक्ति ने मिलकर अपने परिवार के लिए पंचकूला में 9 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा, जो चंडीगढ़ में रहता है.
पिछले साल, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से लेकर बॉलीवुड दीवा सनी लियोनी तक बड़ी राशि खर्च कर अपार्टमेंट खरीदने के लिए चर्चा में थे. एक्टर अजय देवगन ने भी 2021 में एक बंगला खरीदा था, कहा जाता है कि अजय ने इस प्रॉपर्टी के लिए 47.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया. वहीं, अर्जुन कपूर ने अपनी गर्लफ्रैंड मलाइका अरोड़ा के करीब रहने के लिए बांद्रा के 26-मंजिला-ऊंचे 81 ओरेट में 4 बेडरूम-हॉल-किचन स्काई-विला खरीदा. कहा जाता है कि अर्जुन ने भव्य सी-फेसिंग अपार्टमेंट के लिए 20 से 23 करोड़ रुपये का भुगतान किया.
अब, इस लिस्ट में नाम जुड़ गया है खुराना बर्दर्स का, आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना जहां इन दोनों ने मुंबई में एक ही हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में प्रॉपर्टीज़ खरीदी हैं.