बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap ) के बर्थडे पर एक खूबसूरत बर्थडे नोट लिखा है. उस बर्थडे नोट में एक्टर ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने 2001 में ताहिरा के लिए पहली बार एक गाना गाया था.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर वो गाना गाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें ताहिरा और आयुष्मान की तस्वीरों के साथ बैकग्राउंड में 'बड़े अच्छे लगते हैं' गाना चल रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा- जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई ताहिरा! ये पहला गाना है जो मैंने 2001 की सर्दियों में सुखना लेक की सीढ़ियों पर बैठ कर तुम्हारे लिए गाया था. काफी दिन से गाना नहीं गाया आपके लिए. मैं ये फिर से बहुत जल्दी करना चाहता हूं. अब मुझे ज्यादा मिस मत करना. ठीक है!
ये भी देखें :Sushmita Sen को Aarya 2 के लिए मिला इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवार्ड, एक्ट्रेस ने जताई खुशी
बर्थडे पर पत्नी के लिए लिखा ये बर्थडे नोट और ये गाना उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. आयुष्मान ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में आई फ़िल्म ‘विक्की डोनर’ से की थी लेकिन उसके पहले ही 2008 में आयुष्मान की शादी ताहिरा कश्यप से हो गई थी. आयुष्मान और ताहिर 2 बच्चों के पेरेंट्स भी हैं.