बॉलीवुड एक्ट्रस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने उनकी वेब सीरीज ‘आर्या 2’ (Aarya 2) के लिए इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवार्ड (International Association of Working Women Award) मिलने पर खुशी जताई है. यह पुरस्कार डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (DCSAFF) द्वारा दिया जाता है.
सुष्मिता ने कहा, 'आर्या 2 को मिले प्यार और सराहना से मैं बेहद खुश हूं. पूरी टीम ने कला का एक ऐसा काम तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत की है जिसे हर कोई पसंद कर रहा है. सीरीज़ में एक फीमेल एक्टर के तौर पर जबरदस्त प्रदर्शन के लिए इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवार्ड जीतना एक्साइटिंड है. मुझे और पूरी टीम को यह सम्मान देने के लिए मैं डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों को धन्यवाद देना चाहती हूं. यह अद्भुत है!'
ये भी देखें : Shehnaaz Gill ने Yashraj Mukhate के साथ गाया 'सच ए बोरिंग डे',सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
एमी अवॉर्ड नोमिनेटिड आर्या के पहले सीज़न की शानदार सफलता के बाद राम माधवानी द्वारा निर्देशित 'आर्या सीजन 2' कुछ हफ्ते से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है. सुष्मिता सेन ने सीरीज से मुख्य भूमिका में वापसी की है और एक्शन ड्रामा को समीक्षकों व दर्शकों की खूब तारीफ मिली.