दिल्ली से मुंबई एक्ट्रेस का सपना लिए आईं कृति सेनन (Kriti Sanon) ने मिमी, बरेली की बर्फी , लुका-छिपी जैसी कई फिल्मों मे अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं. कृति ने कड़ी मेहनत के बलबूते इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है. कृति सेनन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' और अपने करियर को लेकर कई बातें शेयर की.
ये भी देखें:Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत ने बर्थ-डे के मौके पर किए मां वैष्णों देवी के दर्शन, शेयर की फोटोज
कृति का कहना है कि- 'बच्चन पांडे' की शूटिंग के समय हम लोग करीब 40 दिन जैसलमेर में शूट कर रहे थे. उस दौरान हमारी पूरी यूनिट एक परिवार की तरह हो गई थी. अक्षय सर तो इतने ज्यादा मस्तीखोर और एक्टिव है कि वो शूटिंग के अलावा भी सभी को सेट पर व्यस्त रखते थे. अक्षय सर और अरशद के साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया.
कृति ने कहा 'अभी मेरे पास बिग बजट फिल्में हैं. लेकिन अभी मुझे मेरा बेस्ट देना बाकी है. मुझे इस बात की तसल्ली है कि मुझ पर साजिद नाडियाडवाला ,आशुतोष गोवारिकर, नितेश तिवारी जैसे सफल और काबिल निर्देशकों ने भरोसा किया है और मुझे अपनी काबलियत साबित करने का मौका दिया है. लेकिन फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिये मुझे और अच्छा काम करना होगा.
उन्होंने ये भी कहा कि 'मिमी' फिल्म को मैं अपने अभिनय करियर का टर्निंग प्वाइंट कह सकती हूं. क्योंकि मैंने फिल्म मे एक ऐसा किरदार निभाया है जो समाज के लिये एक संदेश भी देता है. सेरोगैट मदर का किरदार निभा कर मैंने एक औरत की भावनाओं को व्यक्त किया है यही वजह है कि ये फिल्म मेरे लिये हमेशा स्पेशल रहेगी.