कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अपना 35वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर कंगना अपनी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के साथ माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर पर आशीर्वाद लेनें पहुंचीं. इस मौके पर कंगना भक्ति के रंग में नजर आईं.
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन के मौके पर खुशियों से भरी तस्वीरें शेयर की हैं. नीले रंग के कढ़ाईवाले कुर्ते और रेड प्रिंटेड पटियाला सलवार के साथ अपने सिर पर पीले रंग का दुपट्टा लिए कंगना बेहद प्यारी लग रही हैं. एक सेल्फी में उनकी बहन रंगोली नजर आ रही हैं.
ये भी देखें: Pravin Tambe Biopic: 41 साल की उम्र में Pravin Tambe ने किया था IPL डेब्यू, सुनाई अपने संघर्ष की कहानी
अपनी फोटोज के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘आज अपने जन्मदिन के अवसर पर भगवती श्री वैष्णोंदेवी जी के दर्शन करने आई हूं. उनका और मेरे माता-पिता का आशीर्वाद इस साल बना रहे. सभी लोगों को प्यार और आशीष के लिए धन्यवाद’.