होली के दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Pandey)को दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिला. रिपोर्ट के मुताबिक 'बच्चन पांडे' ने ओपनिंग-डे पर लगभग 40 प्रतिशत का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया, जिससे साबित हो गया था कि यह ओपनिंग-डे पर शानदार आंकड़े दर्ज कराएगी. ट्रेड से सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो 'बच्चन पांडे' ने पहले दिन 12-14 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' से कड़ी टक्कर मिल रही है. फिल्म पिछले एक हफ्ते से जबरदस्त कमाई कर रही है. 'द कश्मीर फाइल्स' को ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुई है.
ये भी देखें:Priyanka Chopra ने पति के साथ खेली खूब होली, एक्ट्रेस ने विदेश में देसी होली का वीडियो की शेयर
वहीं ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि यह मूवी पहला वीकेंड खत्म होते-होते 60 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेगी. बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कृति सैनन और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर 'बच्चन पांडे' एक मसाला फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के किरदार में हैं. जबकि कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी फिल्म मेकर्स हैं जो इस क्रूर बदमाशन पर फिल्म बनाना चाहते हैं.