ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिल कर धमाकेदार (Priyanka Chopra Holi Special) होली मनाई. प्रियंका ने लॉस एंजलेस (Priyanka Chopra In Los Angeles) में अपने ससुराल में जमकर पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ होली खेली. होली सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां देसी गर्ल ने सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं.
वीडियो में प्रियंका निक को रोमांटिक अंदाज में रंग लगातीं और किस करती दिखती हैं, तो वहीं निक जोनस भी जम कर होली खेलते दिखे. निक प्रियंका को रंग लगाने के बाद अपने दोनों भाइयों और पिता के साथ भी होली खेलते नजर आए, पूरे जोनस परिवार ने खूब होली खेली और एक दूसरे के प्यार के रंग में रंगते दिखे.
ये भी देखें : Imtiaz Ali की फिल्म में नजर आएंगे Diljit Dosanjh, निभाएंगे लेट अमर सिंह चमकीला की भूमिका
निक का देसी अवतार देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. होली के रंगों में रंगे निक सभी को पसंद आ रहे हैं. फैंस निक के पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. बेटी के साथ प्रियंका की ये पहली होली है. उन्होंने जनवरी में बेटी के जन्म की जानकारी दी थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही कई हॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वहीं बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो वह कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ जी ले जरा में नजर आएंगी.