अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नई फिल्म बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) का नया गाना सारे बोलो बेवफा (Saare Bolo Bewafa) रिलीज हो गया है.
ये भी देखें:Sa Re Ga Ma Pa Winner : 19 साल की Neelanjana Ray बनीं विनर, ट्रॉफी के साथ जीते 10 लाख रूपए
इस गाने को आवाज और म्यूजिक दिया है बी प्राक (B Praak) ने. गाने के बोल जानी (Jaani) के हैं. इस गाने में अक्षय कुमार जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले इस फिल्म के दो गाने ‘मार खाएगा’ (Maar Khayega) और मेरी जान (Meri Jaan) रिलीज हो चुके हैं.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Central Board of Film Certification) ने 'बच्चन पांडे' को यूए सर्टिफिकेट (U/A Certificate) दिया है. खबर है कि इस फिल्म में कई सीन्स को कट भी किया गया है. साजिद नाडियाडवाला की 'बच्चन पांडे' 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.