ज़ी टीवी (Zee Tv) के सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ (Sa Re Ga Ma Pa) को इस सीजन की विनर मिल गई हैं. सबसे ज्यादा वोटों के साथ वेस्ट बंगाल की नीलांजना रे (Neelanjana Ray) इस शो की विजेता बन गई हैं. ‘सारेगामापा’ की प्रतिष्ठित ट्रॉफी के साथ-साथ नीलांजना को नकद पुरस्कार के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक भी दिया गया है. वहीं, राजश्री बाग (Rajashri Bag) को फर्स्ट रनर-अप और शरद शर्मा (Sharad Sharma) को सेकेंड रनर- अप आने घोषित किया गया.
ये भी देखें:Divya Agarwal-Varun Sood का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
सारेगामापा के ग्रैंड फिनाले में नीलांजना, राजश्री और शरद ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंसेस देकर ऑडियंस का दिल जीत लिया.
सारेगामापा की ट्रॉफी जीतने के बाद नीलांजना ने कहा कि 'मैं सारेगामापा 2021 जीतकर बहुत खुश हूं और मेरे इस सफर में दर्शकों की तरफ से जो सराहना और प्यार मिला है उसके लिए मैं उनकी बेहद आभारी हूं. ये मेरे लिए एक ऐसा क्षण है जो मैं कभी भुला नहीं सकती और मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा हैं कि ये शानदार सफर अब समाप्त हो गया है. सारेगामापा का पूरा अनुभव मेरे लिए काफी ज्यादा समृद्ध रहा है'.
नीलांजना ने आगे कहा कि 'बहुत कुछ है जो मुझे हमारे जजों, मेंटर्स से सीखने को मिला है और हमारे शो के सभी ज्यूरी सदस्यों ने भी इस सफर के दौरान हमें जो फीडबैक दिया है वो काफी प्रेरणादायी रहा है. लेकिन, सबसे बढ़कर, मैं उन सभी अनमोल पलों को संजो कर रखूंगी, जो मैंने इस मंच पर बिताए. मेरे साथी प्रतियोगी के साथ जुड़कर मुझे काफी ज्यादा खुशी हुई. हमारे सेट पर हर कोई मेरे लिए एक परिवार के सदस्य की तरह रहा है और मुझे ये अवसर देकर खुद को साबित करने का मौका देने के लिए मैं ज़ी टीवी को धन्यवाद देना चाहूंगी'.