एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस के फैंस की कोई कमी नहीं है लेकिन रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah)को उनका डांस जमीन पर पोछा लगाने जैसा लगता है. दरअसल हाल ही डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' (Dance Deewane Juniors) का नया प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें बादशाह, नोरा फतेही के 'हुक स्टेप' का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, 'मेरा मानना है कि जमीन पर लेटकर पोछा मारने को हुक स्टेप नहीं कहा जा सकता.'
इसके बाद नोरा फतेही, बादशाह को उनके हुक स्टेप करने के लिए चैलेंज करती हैं. वह कहती हैं कि जब उनके डांस स्टेप्स इतने आसान हैं तो फिर करके दिखाएं.
नोरा फतेही, बादशाह को 'कुसू कुसू' से लेकर 'साकी साकी' समेत अपने कई और गानों के हुक स्टेप करवाती हैं. बादशाह काफी कोशिश के बाद भी नोरा फतेही का एक भी हुक स्टेप नहीं कर पाते और फिर वह नोरा से माफी मांग लेते हैं. इस शो को बादशाह और नोरा के अलावा नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और मर्जी पेस्तोनजी (Marzi pestonji) जज कर रहे हैं.
ये भी देखें :Alia Bhatt ने हॉलीवुड के लिए भरी उड़ान, फोटो शेयर कर कहा-'बहुत नर्वस हूं'