अपने गानों से लाखों दिलों को जीतने वाले मशहूर गायक बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. पिछले साल उन्होंने अपने नाती को भी संगीत की दुनिया में लॉन्च किया था. जिसका उन्होंने जोर-शोर से प्रोमोशन भी किया था. बप्पी लहरी ने अपने नाती रेगो उर्फ स्वास्तिक लहरी को 'बच्चा पार्टी' गाने से लॉन्च किया. इस गाने के प्रोमोशन के लिए वो टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 में नजर आए थे. बप्पी लहरी को पर्दे पर या किसी शो में आखिरी बार देखा गया था.
ये भी देखें:Throwback: पुराने दिनों की यादे ताजा करते रहते थे Bappi Lahiri, देखिए उनकी अनदेखी तस्वीरें
सलमान खान ने बप्पी लहरी का परिचय देते हुए कहा था कि पहली बार बिग बॉस में बप्पी दा आए हैं. इसके बाद सलमान खान ने आगे कहा, 'बहुत कम लोग जानते होंगे कि बप्पी दा का असली नाम आलोकेश है.' सलमान खान की इस बात पर बप्पी लहरी मजाक करते हुए कहते हैं, 'मेरे बेटे का नाम अरुणेश है. इसके बाद जो भी होगा वो सूटकेस.' बप्पी लहरी की ये बात सुनकर सलमान खान जोर-जोर से हंसने लगे थे.
बप्पी लहरी ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में हिट गाने गाए थे. उन्होंने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर भी खूब नाम कमाया था. बप्पी लहरी के अचानक निधन से बॉलीवुड में शोक का मौहाल है. कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है.