बॉलीवुड में डिस्को किंग के नाम से मशहूर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. सोशल मीडिया पर बप्पी दा की तस्वीरों खूब शेयर की जा रही हैं. फैंस उनकी अनदेखी तस्वीरें शेयर कर याद कर रहें हैं. बप्पी दा को भी पुरानी यादों को ताजा करना बेहद पसंद था. बचपन से लेकर जवानी के दिनों की तस्वीरें शेयर कर बप्पी दा अपने खूबसूरत लम्हों को याद करते थे.
ये भी देखें:Bappi Lahiri Death: भारत में पॉप म्यूजिक लाने वाले बप्पी दा नहीं रहे, मुंबई में ली अंतिम सांस
कम ही लोग जानते हैं कि बप्पी लहिरी फिल्मों में बतौर एक्टर भी नजर आ चुके हैं. 'बढ़ती का नाम दाढ़ी' से बप्पी दा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.
लता मंगेशकर के निधन की खबर सुन बप्पी लहिरी को गहरा सदमा पहुंचा था. उनके निधन पर उन्होंने लता जी के गोद में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर को शेयर किया था.
फिल्म शराबी के सेट पर बप्पी दा और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जब सुर से सुर मिलाए तो बप्पी दा ने इन लम्हों को अपने कैमरा में कैप्चर कर लिया.
बड़े-बड़े गायकों के बीच बैठे हुए बप्पी दा के बचपर की तस्वीर वायरल हो रही है.
कुछ ही वक्त पहले बप्पी दा ने श्रीदेवी (Sridevi) के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें अपना सबसे फेवरेट बताया था.