बॉलीवुड में डिस्को किंग के नाम से मशूहर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) अब हमारे बीच नहीं हैं. बुधवार सुबह मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. बप्पी लहरी के निधन की खबर सुनते ही हर किसी का दिल टूट गया है. फैन्स से लेकर सेलेब्स तक सब सोशल मीडिया पर उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं.
इस बीच उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट खूब (Bappi Lahiri Last Post) वायरल हो रही है. इस पोस्ट को देख कर लगता है कि आखिरी दिनों में बप्पी दा को अपने पुराने दिन काफी याद आ रहे थे.
बप्पी लहरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो दिन पहले ही एक आखिरी पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में बप्पी दा ने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में वो काफी यंग लग रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए बप्पी लहरी ने कैप्शन में लिखा था, 'ओल्ड इज आलवेज गोल्ड.'
ये भी देखें | Bappi Lahiri Death: भारत में पॉप म्यूजिक लाने वाले बप्पी दा नहीं रहे, मुंबई में ली अंतिम सांस
उनकी इस तस्वीर के कॉमेंट बॉक्स में फैन्स उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांग रहे हैं. बप्पी लहरी ने महज 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. मुंबई आने के बाद उन्हें पहला ब्रेक बंगाली फिल्म 'दादू' 1972 में मिल गया था.इसके बाद उन्होंने 1973 में फिल्म 'शिकारी' के लिए म्यूजिक कंपोज किया था.