डायरेक्टर करण जौहर(Karan Johar) अपने पॉपुलर शो 'Koffee With Karan 7' के नए एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra) और विक्की कौशल(Vicky Kaushal) बतौर मेहमान नजर आए. शो के दौरान इस बार करण ने खुद के बारे में एक दिलचस्प बात बताया. उन्होंने बताया कि एक दिन अचानक वे और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) ने शराब के नशे में विक्की कौशल को कॉल कर दिया था.
करण जौहर ने कहा, 'मैं और आलिया दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे. हमने उस दौरान शराब पी और उसके बाद तारों को देखने लगे. हम सोचने लगे कि ऐसे में किसको कॉल किया जाए और अचानक हमने विक्की कौशल को कॉल लगा दिया'. करण ने आगे बताया कि यह कटरीना और विक्की की शादी होने से ठीक पहले की बात है.
करण ने ठहाके लगाते हुए कहा, 'विक्की को कॉल लगाने के बाद हमने चिल्ला कर कहा हम तुम्हारे लिए बेहद खुश हैं'. इसके बाद करण जौहर ने बताया, 'हम दोनों कटरीना को काफी पसंद करते हैं. उसके लिए बहुत इमोशनल थे. हमने शराब पीकर कॉल किया था.
विक्की और कटरीना की शादी पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को हुई थी. यह शादी काफी प्राइवेट रखी गई थी.
बात व्रक फ्रंट की करें तो विक्की 'सैम बहादुर' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा 'गोविंदा नाम मेरा' में भी विक्की नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें: R Madhavan ने 'Laal Singh Chaddha' के बॉक्स ऑफिस पर न चलने की बताई वजह, कहा-'लोगों की पसंद बदल गई'