कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने इसी साल 3 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया था. डिलीवरी के कुछ दिनों के बाद ही वह काम पर वापस लौट आई थीं. वह आज भी अपने बेटे लक्ष्य के बिना ही सेट पर जाती हैं, और उन्हें इस बात का कोई गिल्ट नहीं है.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है कि फोन की घंटी बजती है, उसी समय दरवाजे पर भी कोई आता है, उसी दौरान हमलोग ये तय कर रहे होते हैं कि लंच और डिनर में क्या बनेगा और तो और उसी वक्त बच्चे को भी देखना होता है. भारती ने कहा कि अब मुझे समझ में आया कि लोग मां की तुलना भगवान दुर्गा से क्यों करते हैं.
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया, बच्चे को अकेले घर छोड़कर काम पर वापस लौटने में क्या उनको गिल्ट होता है? इस पर उन्होंने कहा 'मेरा बेबी घर पर अकेला नहीं है मेरी फैमिली, दो हेल्पर्स, हर्ष की फैमिली, मेरी भतीजी, सभी हैं मुझे सपोर्ट करने के लिए. और मैंने घर में कैमरा भी लगवा रखा है उसको चेक करने के लिए. फिलहाल तो वह सुरक्षित हाथों में है. इसलिए मैं परेशान नहीं होती और न ही मुझे उसे घर पर छोड़कर आने पर दुख होता है.
मैं अपने काम को लेकर बहुत पैशनेट हूं. और मुझे ऐसा भी लगता है कि अगर मैंने काम नहीं किया या पैसे नहीं कमाए तो हम घर पर उन सुविधाओं को अफोर्ड नहीं कर सकते. और इस बार तो मैं अकेले ही शो को होस्ट कर रही हूं. इसलिए गोला को देखने के लिए हर्ष उसके आसपास होगा.
दरअसल, डिलेवरी के 12 दिन बाद ही काम शुरू करने पर उनकी तारीफ हुई तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया, वहीं, भारती इस तरह ट्रोल किए जाने पर काफी इमोशनल हो गईं थीं. भारती सिंह 'सारेगामापा लिटिल चैम्प्स' को होस्ट करेंगी.
ये भी देखें : Koffee With Karan: इस बार करण के शो पर धमाल मचाएंगे Kriti Sanon और टाइगर श्रॉफ, सामने आया नया प्रोमो