Tiger Shroff Kriti Sanon In Koffee With Karan : डिज़्नी+ हॉटस्टार के 'कॉफी विद करण सीजन 7' के अगले गेस्ट कृति सेनन (Kriti Sanon) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) होंगे. हाल ही में नए एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में 'हीरोपंती' स्टार कृति और टाइगर खूब धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में पहले ही सवाल में कृति का जवाब सुनकर करण लाजवाब दिख रहे हैं. वो कृति से पूछते हैं कि क्या 'हीरोपंती' में डेब्यू से पहले वो कई ऑडिशन में रिजेक्ट हुई हैं. इसके जवाब में कृति कहती हैं, 'आपको पता है मेरा पहला ऑडिशन क्या था?' कृति आगे बताती हैं, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर, पहली वाली के लिए.'
वहीं, प्रोमो में जब करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ से पूछा कि उन्हें रणवीर सिंह की क्या चीज पसंद है, तो इस सवाल पर टाइगर श्रॉफ फटाक से बोल पड़े उनकी पत्नी, यानी दीपिका पादुकोण.इसकी वजह बताते हुए टाइगर कह रहे हैं कि रणवीर की पत्नी बहुत टैलेंटेड हैं और बहुत खूबसूरत भी.
बता दें 'कॉफी विद करण' में इससे पहले फिल्म 'कबीर सिंह' की कास्ट कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर नजर आए थे. अक्षय कुमार, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स इस शो में पहले नजर आ चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) फिल्म 'गणपथ' (Ganapath) में नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Kunal -Arpita wedding: Arjun Kapoor से मलाइका और शाहिद तक कई सेलेब्स ने की शादी में शिरकत, देखिए तस्वीरें