बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan) कियारा अडवाणी और तब्बू स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया-2' (Bhool Bhulaiyaa 2) का जलवा बरकरार है. अब इस फिल्म ने 18 दिन में अब तक देश में करीब 157 करोड़ और वर्ल्ड वाइड लगभग 210 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. 18वें दिन (सोमवार) फिल्म ने इंडिया से 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. यह फिल्म 20 मई को रिलीज हुई थी. कार्तिक ने 200 करोड़ की कमाई वाला पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'आमी जे तोमार फोरेवर'
बात करें अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' (SamratPrithviraj) की तो यह फिल्म फर्स्ट मंडे टेस्ट में भी फेल हो गई . चौथे दिन यह फिल्म इंडिया से करीब 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई. इतना ही नहीं फिल्म ने 4 दिन में सिर्फ 45 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.वहीं पहले दिन की तुलना में फिल्म के कलेक्शन में 50% से ज्यादा की गिरावट आई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 300 करोड़ के मेगा बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया से 45.40 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कियाहै. वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म ने करीब 68 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.
'सम्राट पृथ्वीराज' के साथ 3 जून को ही रिलीज हुई साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की 'विक्रम' ने इंडिया से 4 दिन में 121.17 करोड़ से ज्यादा और आदिवी शेष की 'मेजर' ने 30 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं. जबकि वर्ल्ड वाइड 'विक्रम' ने 192.67 करोड़ और 'मेजर' ने 41.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
ये भी देखें :Devoleena Bhattacharjee की 'साथिया 2' में हो रही है वापसी, 'गोपी बहू' के 10 साल पूरा होने पर लिखा नोट