गोपी बहू (Gopi Bahu) फेम देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) शो 'साथ निभाना साथिया 2' (Saath Nibhaana Saathiya 2) में वापसी करने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं. टीवी ऐक्ट्रेस देवोलीना ने गोपी बहू के रूप में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने बताया कि शो में दोबारा वापसी कर रही हैं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर लंबा चौड़ा नोट लिखा. उन्होंने कहा - 'गोपी के 10 साल पूरे हुए. यह कोई इत्तेफाक नहीं हो सकता. गोपी के तौर पर 06-06-2012 से मेरा सफर शुरू हुआ था और 06-06-2022 में फिर से बतौर गोपी वापसी करना मेरे लिए किसी दुआओं से कम नहीं है. ये फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या करती हूं लेकिन साथिया और गोपी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा - 'हालांकि मैं लंबे समय तक साथिया 2 का हिस्सा नहीं बन सकती. लेकिन इस किरदार को एक सेकेंड के लिए भी फिर से जीना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है.'
देवोलीना 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं लेकिन बैक में इशू होने की वजह से वह शो के बीच में ही चली गई थीं. इसके बाद वह इस रियलिटी शो के 15वें सीजन में बतौर चैलेंजर बनकर आई थीं और बाद में बेघर हो गई थीं.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने Anne Hathaway और Lisa के साथ शेयर की सेल्फी, कहा- लड़कियां बस मस्ती करना चाहती हैं