फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) से एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के किरदार की झलक सामने आई है. हाल ही में फिल्म से एक्ट्रेस का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में एक्ट्रेस घबराई हुई और हैरान परेशान सी नजर आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस के सर पर बड़े बड़े नाखून भी नजर आ रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार का नाम रीत है.
पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा मिलिए रीत से, बेवाकूफ मत बनिएगा ये स्वीट नहीं है. वहीं एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- भूल भुलैया की दुनिया में आपका स्वागत है मिलीए रुह बाबा की रीत से
इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया है. टीजर में कार्तिक के साथ-साथ राजपाल यादव भी नजर आए थे.
कार्तिक और कियारा की ये फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें :Akshay Kumar ने तंबाकू ब्रांड का एड करने से की तौबा, माफीनामा जारी कर कहा-सारी फीस कर देंगे डोनेट
फिल्म पहले पिछले साल जुलाई में रिलीज करने का प्लान था, लेकिन कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था.