'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का लुक देखने लायक है. 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं. टीजर की शुरूआत फिल्म के पॉपुलर गाने 'आमी जे तुम्हार' से होती है. जिसके बाद एक हवेली दिखाई जाती है. देखते ही देखते सामने एक डरावना सा चेहरा आ जाता है. इसके बाद एंट्री होती है कार्तिक आर्यन की. गले में रुद्राक्ष की माला, सिर पर गमछा और कुर्ता पहने कार्तिक का स्वैग देखने लायक है.
ये भी देखें:Ranbir-Alia Wedding : शादी के बाद रणबीर करेंगे सोशल मीडिया पर डेब्यू, आलिया के कहने पर हुए राजी ?
टीजर देखने के बाद लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का टीजर भले की 53 सेकेंड का है, लेकिन ये आपको अक्षय कुमार की भूल भुलैया की याद दिला देगा. 'भूल भुलैया 2' 20 मई 2022 को रिलीज होने वाली है.