Bhupinder Singh Songs : फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने गज़ल गायक और प्लेबैक सिंगर भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh Death) के निधन से देशभर में शोक की लहर है. 82 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. 6 फरवरी, 1940 को पंजाब के अमृतसर में जन्में भूपिंदर ने अपने सफर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो से की थी. इसके अलावा उन्होंने दूर्दशन में भी काम किया.
बाद में मदन मोहन ने भूपिंदर सिंह को फिल्म हकीकत में मोहम्मद रफी के साथ 'होके मजबूर मुझे उसने बुलाया होगा' गाने का मौका मिला. लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 1978 में आई फिल्म 'वो जो शहर था' से. भूपिंदर सिंह को मौसम, सत्ते पे सत्ता, अहिस्ता अहिस्ता, दूरियां, हकीकत और कई अन्य फिल्मों में उनके यादगार गीतों के लिए याद किया जाता है.
आइये एक नजर डालते हैं भूपिंदर सिंह के कुछ सुपरहिट सॉन्ग्स (Bhupinder Singh Hits Songs) पर...
साल 1975 में आई 'मौसम' (Mausam) फिल्म का ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर है. भूपिंदर सिंहBhupinder Singh का गाया ये गाना संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) पर पिक्चराइज किया गया था.
'किनारा' फिल्म का गाना 'नाम गुम जाएगा' उनके सबसे मशहूर गानों में से एक है. ये गाना धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जितेंद्र पर फिल्माया गया था. इस गाने को आरडी बरमन (Rahul Dev Burman) ने म्यूजिक दिया था और इसके बोल गुलजार (Gulzar) ने लिखे थे.
फिल्म 'परिचय' के 'बीती न बिताई रैना' गाने को भूपेंद्र सिंह के साथ साथ लता मंगेशकर ने भी अपनी आवाज दी है. यह गाना एक्ट्रेस जाया बच्चन पर फिल्माया गया है.
साल 1983 में आई फिल्म मासूम (Masoom) का गाना 'हुजूर इस कदर से न इतरा ते चलिए' आज भी कई लोगों को जुबानी याद है. भूपेंद्र सिंह के साथ इस गाने को सुप्रेश वाडकर ने भी अपनी आवाज दी थी.
अमोल पालेकर और जरीना वहाब की फिल्म 'घरौंदा' का गाना 'एक अकेला इस शहर में' सुपरहिट हुआ था. इस गाने को हर कोई आज भी पसंद करता है. सुकूनभरे इस गाने को अमोल पलेकर पर ही फिल्माया गया है.
ये भी देखें : Bhupinder Singh Death: अजय देवगन से लेकर अदनान सामी तक ने भूपिंदर के निधन पर जताया शोक