Justin Bieber suspends remaining World Tour: पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर ने अपना वर्ल्ड टूर बीच में ही रोक दिया है. सिंगर ने तबीयत बिगड़ने के बाद ये फैसला किया है. इस खबर के बाद भारत में जसटिस के फैन को उनके भारत दौरा रद्द होने का डर सता रहा है. जस्टिन बीबर ने वर्ल्ड टूर को सस्पेंड करने का ऐलान इंस्टा पोस्ट के जरिए किया है. उन्होंने फैंस को जानकारी देते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है.
जस्टिन बीबर ने अपने पोस्ट में लिखा- इस साल के शुरुआत में मैंने रामसे हंट सिंड्रोम से जूझने को लेकर सार्वजनिक किया था, जिसके कारण मेरा आधार चेहरा पैरेलाइज हुआ. उन्होंने आगे- कहा इस बीमारी के चलते, मैं अपना नॉर्थ अमेरिका में होने वाला जस्टिस टूर पूरा नहीं कर पाऊंगा.
आराम करने और अपने डॉक्टर, परिवार और टीम से कंसल्ट करने के बाद मैं फिर से यूरोप टूर के लिए जाऊंगा. मैंने छह लाइव शो किए हैं, इससे मेरी सेहत पर असर पड़ा. पिछले हफ्ते मैंने रियो में रॉक परफॉर्म किया. मैंने ब्राजील के लोगों को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
पर ऑफस्टेज पर ऑफस्टेज जाने के बाद, मुझे काफी ज्यादा थकावट हुई. तब मैंने महसूस किया कि इस वक्त मुझे अपनी हेल्थ को प्राथमिकता देनी चाहिए. इसलिए मैं टूर से ब्रेक ले रहा हूं. मैं ठीक हो जाऊंगा. लेकिन इसके लिए मुझे आराम की जरूरत है, ताकि मैं बेहतर हो सकूं.'
भारत में मौजूद उनके फैंस ये जानने के लिए बेचेन हैं कि कहीं जस्टिन भारत दौरा तो रद्द नहीं कर देंगे. हालांकि, इस पर जस्टिन ने अभी कुछ नहीं कहा है. दरअसल 18 अक्टूबर को जस्टिन बीबर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं.
ये भी देखें : Vijay Varma ने 'Darlings' के मेकर्स पर किया तंज, कहा- पोस्टर में नहीं होता मेरा चेहरा