अविना शाह (Avina Shah) के ‘कुड़ी मैं मीन’ (Kudi Main Mean) गाने के साथ बिग बॉस से मशहूर हुई एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) ने बतौर सिंगर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. अब तक अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली एली ने इस गाने से अपना सिंगिंग हुनर दिखाया है.
ये भी देखें:Salman Khan ने शेयर की अपनी पेंटिंग की झलक, मां को दिया स्पेशल मैसेज
एली अवराम की दमदार डांसिंग स्किल्स से तो सब वाकिफ हैं लेकिन उन्होंने अपने हिडेन टैलेंट से सभी को सरप्राइज़ कर दिया है.
इस गाने को वीमेंस डे के अवसर पर रिलीज किया गया. दो इंडिपेंडेंट महिलाएं जो अपने सपनों को पूरा करने में विश्वास रखती हैं, वो जब एक साथ आती हैं, तो धमाका होना तय है.