बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी मां के काफी करीब हैं. उन्होंने इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर अपनी मां को एक खास तोहफा दिया. उन्होंने अपनी मां के लिए एक पेंटिग बनाई. सलमान ने सोशल मीडिया पर पेंटिंग करते हुए अपना वीडियो भी शेयर किया है. वो पेंटिंग करने में पूरी तरह से मशगूल नजर आ रहे हैं. फैंस सलमान के आर्ट से इंप्रेस नजर आ रहे हैं. बड़े से कार्डबोर्ड में वो रंग भरते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में, सलमान को मदर टेरेसा को चित्रित करते देखा जा सकता है.
ये भी देखें:Akshay Kumar ने शेयर किया बेहद इमोशनल पोस्ट, घर के खास सदस्य के निधन से सदमे में स्टार
वीडियो शेयर करने के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा कि- आप को जो कुछ भी करना है आप करिए मगर आप अपनी मां को कष्ट ना पहुंचाइये. वुमन्स डे की आप सभी को ढेर सारी बधाई. मां के साथ सलमान की बॉन्डिंग बेहद खास है. खाली वक्त में वो अपनी मां के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.