Bill Gates follows Mahesh Babu on social media: साउथ फिल्मों के सुपर स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने कुछ दिन पहले पत्नी नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodka) और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) के साथ मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की थी.
गुरुवार को, बिल गेट्स ने अपने ट्विटर और फेसबुक प्रोफाइल पर महेश बाबू की तस्वीर को फिर से पोस्ट किया. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा - 'न्यूयॉर्क में रहना हमेशा मजेदार होता है -'आप कभी नहीं जानते कि आप किससे मिलेंगे. आपसे और नम्रता से मिलकर बहुत अच्छा लगा.'
बिल गेट्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कपल के साथ एक तस्वीर शेयरी की और उन्होंने लिखा: 'मुझे आपसे और नम्रता से मिलकर बहुत अच्छा लगा.'
बिल गेट्स ने ट्विटर के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी महेश बाबू को फॉलो करना शुरू कर दिया है. इससे पहले बिल गेट्स से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए महेश बाबू ने बिजनेस टाइकून को सबके लिए प्रेरणा बताया था. महेश बाबू इन दिनों फैमिली संग वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
तेलुगु एक्टर कृष्णा के बेटे महेश बाबू साउथ के फेमस एक्टर है. उन्होंने 1989 की फिल्म Poratam से अपने करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में उनकी फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' 12 मई को रिलीज हुई थी जो सुपरहिट रही.
ये भी देखें : Mahesh Babu और Namrata Shirodkar ने की Bill Gates से मुलाकात, फोटो शेयर कर कही ये बात