तमिल एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu ) और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar ) परिवार के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टीयां मना रहे हैं. ट्रिप के दौरान महेश और नम्रता ने यूएस में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान क्लिक कराई गई तस्वीर महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर साझा की है, जो काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में महेश बाबू, उनकी पत्नी नमरता शिरोडकर और बिल गेट्स एक फ्रेम में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
महेश बाबू ने बिल गेट्स को एक प्रेरणा बताया है. तस्वीर देख कर लग रहा है कि वो बिल गेट्स से किसी रेस्टोरेंट में मिले. फोटो शेयर करते हुए महेश ने कैप्शन में लिखा- 'बिल गेट्स से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वह दुनिया के सबसे दूरदर्शी लोगों में से एक हैं, फिर भी बेहद विनम्र हैं. सही मायनों में वो एक प्रेरणा हैं.' एक्टर की इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' की कामयाबी के बाद महेश बाबू और उनका परिवार छुट्टियां मना रहा है. जहां से वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश बाबू आखिरी बार सुपरहिट फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' में नजर आए थे. जल्द ही वो निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा महेश की एसएस राजामौली के साथ भी एक फिल्म है.
ये भी देखें : Shamshera: फिल्म का पहला गाना Ji Huzoor हुआ रिलीज, Ranbir Kapoor मस्तमौला अंदाज में आए नजर