बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और उनके पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक, करण और बिपाशा जल्द पेरेंस्ट्स बनने की अनाउंसमेंट करंगे. दोंनो जल्द अपने बच्चे का वेलकम करेंगे. हालांकि अभी इस बात को लेकर दोंनो ने अभी कोई ऑफिशियली अनाउसमेंट नहीं की हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर 'बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया' और 'नमक ईश्क का' गाने की क्लीप और फोटोज शेयर किए. एक्ट्रेस के ये गानें फेमस गानों में शुमार है. जिसे देख फैंस काफी खुश हो गए. एक्ट्रेस ने पोस्ट पोस्ट को शेयर करते हुए 'ओमकारा' को 16 साल पूरे होंने की जानकारी दी.
बिपाशा और करण की मुलाकात साल 2015 में भूषण पटेल की हॉरर फिल्म 'अलोन' के सेट पर हुई थी. साल 2016 में दोंनो शादी के बंधन में बंध गए थे. करण और बिपाशा की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है.
ये भी देखें : Happy Birthday Sanjay Dutt: मान्यता दत्त ने खास अंदाज में किया पति को विश, कहा- 'रॉकस्टार'