Happy Birthday Sanjay Dutt: संजय दत्त आज अपना 63 वां जन्मदिन मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर सुपरस्टार को फैंस से लेकर सेलेब्स तक शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) ने इंस्टाग्राम पर अपने 'रॉकस्टार' के लिए एक खास नोट लिखा. मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजय दत्त का फोटो शेयर की. इस फोटो में वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार. हमेशा की तरह रॉकिंग और प्रेरणा देते रहें.' मान्यता दत्त की इस पोस्ट को फैंस लाइक और कॉमेंट कर रहे हैं. वहीं, इस पोस्ट पर तमाम सेलिब्रिटीज ने भी रिएक्शन दिया है.
संजय दत्त हाल ही में फिल्म 'शमशेरा' में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने विलेन शुद्ध सिंह का रोल प्ले किया है. हालांकि, फिल्म 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. संजय ने सोशल मीडिया पर फिल्म की विफलता पर एक नोट शेयर किया.
जिसमें उन्होंने लिखा-'शमशेरा प्यार का एक ऐसा श्रम है, जिसे हमने अपना सब कुछ दिया है. ये फिल्म खून, पसीने और आंसूओं से बनी है, यह एक सपना है, जिसे हम स्क्रीन पर लेकर आए. दर्शकों के मनोरंजन के लिए फिल्में बनाई जाती हैं. देर-सबेर हर फिल्म को दर्शक मिल ही जाते हैं.'
संजय दत्त की इस पोस्ट पर लोगों ने खूब कमेंट किया. वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त अब फिल्म 'गुड महाराजा' और 'घुड़चढ़ी' में काम करते नजर आएंगे.
ये भी देखें : Ranveer Singh फोटो शूट विवाद पर FIR के बाद पहली बार मीडिया से हुए रूबर, कहा- 'मैं competitive नहीं'