बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी के फेज को एन्जॉय कर रही हैं. वहीं नया अपडेट ये है कि एक्ट्रेस के घर में शाध का फंक्शन रखा गया था. शाध को आम भाषा में गोद भराई भी कहा जाता है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
बिपाशा ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'मैं आप जैसी मां बनना चाहती हूं. लव यू मां.' बिपाशा ने एक छोटी वीडियो क्लिप भी शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस अपनी मां के साथ रस्म निभाती और खाना खाती नजर आ रही हैं.
बिपाशा ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें वे बड़े क्यूट अंदाज में पोज देती नजर आई. अगस्त 2022 को बिपाशा ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी.
बेबी शॉवर या गोद भराई समारोह को बंगाली रीति-रिवाज में 'शाध समारोह' के रूप में मनाया जाता है. ये रस्म गर्भवती महिलाओं के लिए उनके परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों द्वारा किया जाता है. शाध आमतौर पर एक महिला की गर्भावस्था के पांचवें या सातवें महीने में आयोजित किया जाता है. इस समारोह में होने वाली मां को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया जाता है, साथ ही उनके पसंदीदा भोजन के साथ खूब आशीर्वाद दिया जाता है.
ये भी देखें : Vikram Vedha Trailar: रितिक रोशन और सैफ अली खान एक दूसरे को देते दिखे टक्कर, एक्शन-एक्सप्रेशन का डबल डोज