बॉबी देओल (Bobby Deol) का जन्म 27 जनवरी 1969 को हुआ था. उन्होंने 90 के दशक में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. पहली ही फिल्म से बॉबी इंडस्ट्री में छा गए थे. साल 1995 में फिल्म 'बरसात' से उन्होंने हीरो के तौर पर बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री की. इस फिल्म के लिए बॉबी को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला. इसके बाद बॉबी ने लगातार कई फिल्में कीं, जिनमें 'गुप्त', 'सोल्जर', 'अजनबी', 'बादल', 'बिच्छू', और 'हमराज' जैसी फिल्में शामिल हैं, बॉबी की फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. लेकिन फिर एक दौर ऐसा आया जब उनकी फिल्में बुरी तरह पिटने लगीं. लेकिन बॉबी ने हार नहीं मानी. बॉबी देओल के बर्थ-डे पर दिखाते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी खास बातें.
ये भी देखें:Anushka Sharma ने दी Priyanka-Nick को पैरंट्स बनने पर दी बधाई, कहा- रात भर जागने के लिए तैयार रहें
अपनी पहली फिल्म 'बरसात' से बॉबी यंगस्टर्स के दिलों पर राज करने लगे थे. लड़कियां उनके लुक्स की दीवानी हो गई थीं. बॉबी के हेयर स्टाइल ने खूब लाइमलाइट बटोरी. बॉबी के लंबे घुंघराले बालों को लोगों ने फैशन स्टेटमेंट के तौर पर अपनाना शुरु कर दिया. बॉबी को देख लड़कों ने लंबे बाल रखना शुरु कर दिए.
ये बात कम ही लोग जातने हैं कि बॉबी ने डेब्यू तो साल 1995 के पहले ही कर लिया था. दरअसल उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने ही पिता यानि धर्मेंद्र की फिल्म 'धरम वीर' में काम किया था. ये मूवी 1977 में रिलीज हुई थी. धर्मेंद्र के मुताबिक, वो बॉबी को 'शोले' के सीक्वल में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास शोले के सीक्वल के लिए आइडिया भी है.
बॉबी देओल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने डेब्यू के एक साल बाद यानी साल 1996 में तान्या अहूजा से शादी कर ली थी. दोनों की पहली मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी. अपनी पहली फिल्म की रिलीज के बाद एक रेस्टोरेंट में बॉबी खाना खाने गए जहां उन्होंने तान्या को देखा और उन्हें दिल दे बैठे. बहुत कोशिशों के बाद बॉबी को तान्या का फोन नंबर भी मिला जिसके बाद उन्होंने तान्या से अपने प्यार का इजहार किया. बॉबी देओल और तान्या के दो बेटे हैं जिनका नाम आर्यमान और धरम है.
सलमान की फिल्म 'रेस 3' में सालों बाद बॉबी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आए. ये फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन बॉबी के करियर को एक बार फिर से जिंदगी दे गई. बॉबी देओल का ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म में सभी ने खूब पसंद किया. इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' भी की.
प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' से बॉबी देओल ने एक बार फिर से अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. इसकी सफलता के बाद एक बार फिर से बॉबी देओल के पास फिल्मों के बड़े ऑफर आने लगे हैं. 'आश्रम' वेब सीरीज में बॉबी ने पाखंडी बाबा का किरदार निभाया है. बॉबी अपनी एक्टिंग के लिए खूब वाहवाही लूट रहे हैं.