पहली ही फिल्म ‘आशिकी’ ने राहुल रॉय (Rahul Roy) को रातो-रात सुपरस्टार बना दिया था. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब कोई भी उन्हें बड़ी फिल्म ऑफर नहीं कर रहा था. एक्टर के बर्थडे के खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से...
20 मिनट की मुलाकात में ही महेश भट्ट ने कर लिया था साइन
राहुल रॉय की मां इंदिरा रॉय एक कॉलमिस्ट थीं और पिता दीपक एक बिजनेसमैन. 1980 के दशक में मां इंदिरा एक फैशन मैग्जीन के लिए लिखती थीं. उनके एक कॉलम से इंप्रेस होकर महेश भट्ट ने एक मीटिंग रखी. मीटिंग के दौरान इंदिरा ने महेश को बेटे राहुल की तस्वीरें दिखाईं तो उन्होंने झट से उन्हें अपनी फिल्म आशिकी में लेने का मन बना लिया. ऐसे राहुल को अपनी जिंदगी पहला ब्रेक मिला.
आशिकी हिट होने के बाद मिले 60 फिल्मों के ऑफर
साल 1990 में रिलीज हुई राहुल की पहली फिल्म एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी, जिसके गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं. फिल्म ने राहुल को रातों रात स्टार बना दिया. फिल्म का जादू ऐसा चला कि उन्हें एक साथ 60 फिल्में ऑफर हुईं. एक्टर ने इस गोल्डन चांस को हाथ से जाने नहीं दिया और सभी फिल्में साइन कर लीं, हालांकि इनसे से ज्यादातर ठंडे बस्ते में चली गईं.
निर्देशन में भी अपनी किस्मत आजमाई
राहुल ने एक्टिंग के अलावा निर्देशन में भी अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन उन्हें वहां भी सफलता नहीं मिली. अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे.
ये भी देखें :भारत की Writing With Fire ऑस्कर 2022 के लिए हुई नॉमिनेट, ऐसे छलकी मेकर्स की खुशी
2006 में रिएलिटी शो बिग बॉस जीता
अभिनेता साल 2006 में रिएलिटी शो बिग बॉस में शामिल हुए. इस शो में राहुल को दर्शकों का खूब प्यार मिला और शो के विजेता बने, लेकिन फिल्मों में वापसी नहीं कर पाए. इसलिए उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली और राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई. 2017 में राहुल रॉय ने बीजेपी जॉइन कर ली.