भारत की डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर' (Writing With Fire) ने 94वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2022) की अंतिम नॉमिनेशंस लिस्ट में जगह बना ली है. 'राइटिंग विद फायर' (Writing With Fire) ने डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में अपनी जगह बनाई है. इस मुकाबले में ऐसेन्शन (Ascension), अटिका (Attica), फ्ली (Flee) और समर ऑफ सोल (Summer of Soul) का नाम भी शामिल है.
ये भी देखें : Salman Khan मां की गोद में आराम करते दिखे, सेल्फी शेयर कर कहा-‘मां की गोद... जन्नत’
इस डॉक्युमेंट्री को बनाने वाले डायरेक्टर रिंटू थॉमस (Rintu Thomas) और सुष्मित घोष (Sushmit Ghosh) ने जैसे ही अनाउंसमेंट में इसका नाम सुना, वो और उनकी पूरी फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने इस खास पल को कैमरे में कैद कर लिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है.
'राइटिंग विद फायर' डॉक्युमेंट्री में दलित महिलाओं के चलाए जाने वाले अखबार की कहानी को पेश किया गया है. कैसे इन महिलाओं और इन टीम ने चुनौतियों का सामना किया. उन्होंने खुद को कैसे आगे बढ़ाया. 27 मार्च 2022 को ऑस्कर विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी.