प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal)आज अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही हैं. 12 मार्च, 1984 को श्रेया घोषाल का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ. वो राजस्थान के एक छोटे-से कस्बे रावतभाटा में पली-बढ़ीं. श्रेया ने बेहद कम उम्र में शोहरत की बुलंदियों को छुआ. श्रेया ने महज 4 साल की उम्र में गायकी शुरू कर दी थी. टीवी शो 'सा रे गा मा पा' जीतकर उन्हें बिग ब्रेक मिला. मुश्किल से मुश्किल गानों को अपनी सुरीली आवाज में रमा देने वाली श्रेया घोषाल के दुनियाभर में चाहने वाले हैं. श्रेया हिंदी के साथ साथ और भी कई लैंग्वेजेस जैसे तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, असमिया, नेपाली, उड़िया, भोजपुरी, पंजाबी, उर्दू, में भी गाती हैं. श्रेया ने अपनी इसी वर्सेटेलिटी और टैलेंट के दम पर खुद को इंडियन सिनेमा की लीडिंग प्लेबैक सिंगर के तौर पर स्टेब्लिश किया है. ये है श्रेया के गानों की वो प्लेलिस्ट जो आपको जरुर सुननी चाहिए.
ये भी देखें:पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक के लिए खूब पसीना बहा रही हैं Anushka Sharma, देखें VIDEO
'बेरी पिया' डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने श्रेया घोषाल को बहुत बड़ा मौका दिया. 'देवदास' में श्रेया घोषाल ने अपने करियर का पहला सॉन्ग 'बेरी पिया' गाया. ये गाना शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था. उस वक्त श्रेया सिर्फ 16 साल की थीं. ये गाना उन्होंने उदित नारायण के साथ गाया. श्रेया को 'बेरी पिया' के लिए नेशनल अवार्ड मिला.
जादू है नशा है'
'जादू है नशा है' ये रोमांटिक नंबर बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम पर फिल्माया गया था. श्रेया ने दिलकश अंदाज में जब इस सॉन्ग को गाया तो यंग जनरेशन उनकी दिवानी हो गई. इस गाने के लिए श्रेया को बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
'ये इश्क हाय'
साल 2007 में आई इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' के सभी गाने सुपरहिट थे. इस फिल्म का गाना 'ये इश्क हाय' सबसे ज्यादा पसंद किया गया. फिल्म में करीना कपूर के चुलबुले अंदाज को श्रेया घोषाल ने ऐसा पकड़ा कि गाने के लिए श्रेया ने नेशनल अवार्ड हासिल किया.
'मेरे ढ़ोलना'
'भूल भुलैया' का सॉन्ग 'मेरे ढ़ोलना' बेहद ही मुश्किल गानों में माना जाता है. इस क्लासिक गाने के साथ श्रेया ने पूरा इंसाफ किया. बेहतरीन गायिकी के लिए श्रेया की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.
'घूमर'
फिल्म 'पद्मावत' का 'घूमर' गाना श्रेया घोषाल के मास्टरपीस में से एक है.