15 फरवरी 1947 को जन्मे रणधीर कपूर(Randhir Kapoor) बेहतरीन फिल्म निर्माता व अभिनेता राज कपूर और कृष्णा कपूर के बेटे हैं. रणधीर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें 'जवानी दीवानी', 'हाथ की सफाई','रामपुर का लक्ष्मण', 'खलीफा', 'कच्चा चोर', 'भंवर', 'हमराही', 'चाचा भतीजा' समेत कई फिल्में शामिल हैं.
ये भी देखें:R Madhavan की फिल्म Rocketry की रिलीज डेट का एलान, फिल्म का ट्रेलर है जबरदस्त!
रणधीर कपूर और बबीता की पहली मुलाकात साल 1969 में फिल्म ‘संगम’ के सेट पर हुई थी. इस दौरान रणधीर अपने पिता राज कपूर के साथ फिल्म के सेट पर आए थे. दूसरी तरफ, बबीता उस जमाने में टॉप एक्ट्रेस थीं. फिल्म के सेट पर बबीता को देखते ही रणधीर कपूर एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे थे. रणधीर कपूर को बबीता से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. वो जल्द से जल्द बबीता से शादी करना चाहते थे लेकिन उस समय कपूर खानदान में कोई भी एक्ट्रेस नहीं थीं. ऐसे में पूरा परिवार रणधीर के इस फैसले के खिलाफ था. रणधीर बबीता के प्यार में इस कदर डूब चुके थे कि वो उनसे शादी करने के लिए अपने परिवार से रिश्ता तोड़ने तक के लिए तैयार हो गए.
बबीता के कहने पर उन्होंने अपने पिता राज कपूर से अपने रिश्ते को लेकर बात की थी लेकिन राज कपूर बबीता को अपनी बहू नहीं बनाना चाहते थे. रणधीर और बबीता अक्सर पार्टी में और दोस्तों के साथ नजर आते रहे, वहीं दूसरी तरफ बबीता ने रणधीर पर शादी का दबाव डाला. ऐसे में राज कपूर ने शर्त रखी की अगर वो दोनों शादी करते हैं तो बबीता को अपना फिल्मी कॅरियर छोड़ना पड़ेगा.
साल 1971 में बबीता और रणधीर कपूर ने शादी कर ली. ये शादी बहुत ही साधारण तरीके से हुई. शादी के समारोह में केवल परिवार वाले ही शामिल थे. शादी के बाद से रणधीर और बबीता एक अलग फ्लैट में रहते थे. लेकिन रणधीर की शराब की लत और कॅरियर के प्रति उनका लापरवाह मिजाज बबीता को सहन नहीं हुआ. ऐसे में बबीता करीना के जन्म के बाद घर छोड़कर चली गईं. दोनों ने तलाक तो नहीं लिया लेकिन अलग रहने का फैसला कर लिया. हालांकि, सालों बाद दोनों ने सुलह की और वापस से साथ रहने लगे.