Birthday Special: Babita से Randhir की शादी के लिए कपूर खानदान नहीं था राजी, ऐसे शुरु हुई थी लव-स्टोरी!

Updated : Feb 15, 2022 07:28
|
Editorji News Desk

15 फरवरी 1947 को जन्मे रणधीर कपूर(Randhir Kapoor) बेहतरीन फिल्म निर्माता व अभिनेता राज कपूर और कृष्णा कपूर के बेटे हैं. रणधीर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें 'जवानी दीवानी', 'हाथ की सफाई','रामपुर का लक्ष्मण', 'खलीफा', 'कच्चा चोर', 'भंवर', 'हमराही', 'चाचा भतीजा' समेत कई फिल्में शामिल हैं.

ये भी देखें:R Madhavan की फिल्म Rocketry की रिलीज डेट का एलान, फिल्म का ट्रेलर है जबरदस्त!

रणधीर कपूर और बबीता की पहली मुलाकात साल 1969 में फिल्म ‘संगम’ के सेट पर हुई थी. इस दौरान रणधीर अपने पिता राज कपूर के साथ फिल्म के सेट पर आए थे. दूसरी तरफ, बबीता उस जमाने में टॉप एक्ट्रेस थीं. फिल्म के सेट पर बबीता को देखते ही रणधीर कपूर एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे थे. रणधीर कपूर को बबीता से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. वो जल्द से जल्द बबीता से शादी करना चाहते थे लेकिन उस समय कपूर खानदान में कोई भी एक्ट्रेस नहीं थीं. ऐसे में पूरा परिवार रणधीर के इस फैसले के खिलाफ था. रणधीर बबीता के प्यार में इस कदर डूब चुके थे कि वो उनसे शादी करने के लिए अपने परिवार से रिश्ता तोड़ने तक के लिए तैयार हो गए.

बबीता के कहने पर उन्होंने अपने पिता राज कपूर से अपने  रिश्ते को लेकर बात की थी लेकिन राज कपूर बबीता को अपनी बहू नहीं बनाना चाहते थे. रणधीर और बबीता अक्सर पार्टी में और दोस्तों के साथ नजर आते रहे, वहीं दूसरी तरफ बबीता ने रणधीर पर शादी का दबाव डाला. ऐसे में राज कपूर ने शर्त रखी की अगर वो दोनों शादी करते हैं तो बबीता को अपना फिल्मी कॅरियर छोड़ना पड़ेगा.

साल 1971 में बबीता और रणधीर कपूर ने शादी कर ली. ये शादी बहुत ही साधारण तरीके से हुई. शादी के समारोह में केवल परिवार वाले ही शामिल थे. शादी के बाद से रणधीर और बबीता एक अलग फ्लैट में रहते थे. लेकिन रणधीर की शराब की लत और कॅरियर के प्रति उनका लापरवाह मिजाज बबीता को सहन नहीं हुआ. ऐसे में बबीता करीना के जन्म के बाद घर छोड़कर चली गईं. दोनों ने तलाक तो नहीं लिया लेकिन अलग रहने का फैसला कर लिया. हालांकि, सालों बाद दोनों ने सुलह की और वापस से साथ रहने लगे.

BabitaRaj KapoorKarishma KapoorRandhir KapoorKareena Kapoor

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब