आर माधवन (R Madhavan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकेट्री : द नांबि इफेक्ट’ (Rocketry : The Nambi Effect) की रिलीज डेट का एलान हो गया है. ये फिल्म 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और साउथ सुपरस्टार सूर्या एक स्पेशल किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म आर माधवन का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
आर माधवन की इस फिल्म में देश के सबसे फेमस इसरो वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नांबि नारायण के जीवन के संघर्ष की कहानी है. जो एक जासूसी मामले में फंस गए थे और उन्हें कई सालों तक सामाजिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी. फिल्म को लेकर काफी हाइप है. बीते साल इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर इसकी रिलीज डेट भी तय की गई थी लेकिन कोरोना के कारण फिल्म को होल्ड करने का फैसला लिया गया.
ये भी देखें:Trailer Out: Bobby Deol की मच अवेटिड फिल्म Love Hostel का ट्रेलर रिलीज, खूंखार अवतार में नजर आए एक्टर!
ये फिल्म आर माधवन के दिल के बहुत करीब है. जब उन्होंने इस फिल्म की घोषणा की थी तब लोगों को लगा था क्या वो इस प्रोजेक्ट को इतने कम बजट में बना पाएंगे? लेकिन उन्होंने इस फिल्म में अच्छा खासा पैसा भी लगाया है और अपना बहुत समय भी इस फिल्म को दिया है.उन्होंने अपने किरदार और खासकर अपने लुक पर बहुत मेहनत की है. उनका लुक बहुत पसंद किया गया था.