Bollywood Movies Release: 'राम सेतु' से 'डॉक्टर जी' तक, अक्टूबर में रिलीज होंगी ये फिल्में

Updated : Oct 31, 2022 15:14
|
Editorji News Desk

Bollywood movies release in october 2022 : अक्टूबर में जहां त्योहारों का जश्न देखने को मिलेगा. वहीं बॉलीवुड भी इस सीजन का पूरा फायदा उठाने की कोशिश में है.  त्योहारों के इस मौसम को और खास बनाने के लिए बॉलीवुड की कई फिल्में तैयार हैं. आइये आपको बताते हैं कि इस अक्टूबर में कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघरों पर दस्तक (Upcoming Bollywood Movies) दे रही हैं. 

गुड बाय (Goodbye Release Date)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) में दो पीढ़ियों के बीच का अंतर देखने को मिलेगा. कम्प्लीट फैमिली ड्रामा फिल्म में जिंदगी, परिवार और रिश्तों पर आधारित एक दिल छू लेने वाली कहानी है. फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो अपनी मां यानी नीना गुप्ता के निधन के बाद करीब आता है. फिल्म से साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. सिनेमाघरों में ये फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

डॉक्टर जी (Doctor G Release Date)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रकुलप्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें एक मेल गाइनकॉलजिस्ट (Gynecologist) की जिंदगी और उसके संघर्ष को दिखाया गया है. इसी के साथ फिल्म, आयुष्मान और रकुल की लव स्टोरी से भी फैंस को एंटरटेन करेगी. अनुभूति कश्यप के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 

डबल XL (Double XL Release Date)

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha) की अपकमिंग फिल्म 'डबल XL' (Double XL) दोस्ती, मोटापे और लोगों के नजरिए पर बेस्ड होगी. इस फिल्म के लिए सोनाक्षी और हुमा ने काफी वेट बढ़ाया है. फिल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है.  फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी. 

राम सेतु (Ram Setu Release Date)

अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'राम सेतू' एक्शन से भरपूर मूवी है. जिसमें आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में अक्षय को भारतीय संस्कृति की धरोहर 'राम सेतु' को बचाने के मिशन में जुटे हुए दिखाया गया है. अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस के अलावा नुसरत भरूचा भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने जा रही है.

कोड नेम: तिरंगा (Code Name: Tiranga Release Date)

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और हार्डी संधू (Hardy Sandhu)  स्टारर फिल्म 'कोड नेम: तिरंगा' (Code Name: Tiranga)  एक्शन से भरपूर है. ये फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं. उनके टैलेंट के दम पर उन्हें एक बेहद अहम मिशन पर भेजा जाता है. फिल्म में परिणीति जबरदस्त एक्शन करती और देशभक्ति के साथ-साथ प्यार के रंग में रंगी नजर आ रही हैं.

थैंक गॉड (Thank God Release Date)

दिवाली पर रिलीज़ होने वाली फिल्म 'थैंक गॉड' एक फेंटेसी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God)   की कहानी अयान कपूर (सिद्धार्थ मल्होत्रा) के एक्सीडेंट से शुरू होती है, जिसके बाद वह यमलोक पहुंच जाता है. जहां चित्रगुप्त यानी अजय देवगन उनके कर्मों का हिसाब-किताब करते नजर आएंगे. फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का तो है ही, साथ ही इमोशन, ड्रामा, एक्शन भी भरपूर है. फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी देखें : 'Brahmastra' की सफलता पर बोले Riteish Deshmukh, कहा इंडस्ट्री में 'सूखा' समाप्त हो गया है 

Ram SetugoodbyeDoctor GDouble XL

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब