'ब्रह्मास्त्र'(Brahmastra) की रिलीज से पहले फिल्म के बायकॉट की मांग शुरू हो गई है. आए दिन #BoycottBrahmastra ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में करण जौहर और आलिया भट्ट के बयान के बाद फिल्म के खिलाफ ट्रेंड चलाया जा रहा है. इस बीच अब रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) के 11 साल पहले का एक वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें वो कहते हैं कि उन्हें बीफ खाना पसंद है.
रणबीर के इस वीडियो क्लिप के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स फिर से बायकॉट ब्रह्मास्त्र की मांग करने लगे हैं. एक्टर का वायरल हो रहा वीडियो फिल्म 'रॉकस्टार' के प्रमोशन के दौरान का है. वो अपने पसंदीदा खाने पर बात करते हैं और कहते हैं कि बीफ खाना उन्हें पसंद है. रणबीर का यह वीडियो सामने आते ही इसका विरोध शुरू हो गया है. ट्रोलर्स का कहना है कि रणबीर 'ब्रह्मास्त्र' में शिव का रोल कर रहे हैं. दूसरी तरफ वो खुद को बीफ प्रेमी बताते हैं.
'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रणबीर के साथ फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय हैं. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आएंगे.
ये भी देखें: Jogi Trailer Out: दिलजीत दोसांझ दिखाएंगे 1984 के सिख विरोधी दंगे की कहानी, एक्टर का दिखा अलग अंदाज