Jogi Trailer Out: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) स्टारर फिल्म 'जोगी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में इस फिल्म को 1984 के दिल्ली दंगों से प्रेरित बताया जा रहा है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक हंसता खेलता परिवार दंगे के चलते बेहाल हो जाता है.
दिलजीत दोसांझ इस मूवी में जोगी के दमदार किरदार में हैं.जो दंगे के बीच अपने परिवार और अपने लोगों की जान बचाना चाहता है. फिल्म में दिलजीत के अलवा अमायरा दस्तूर, जीशान अय्यूब, हितेन तेजवानी और कुमुद मिश्रा सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है.
ट्रेलर देखने में तो अच्छा है, लेकिन अब फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि क्या ये फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं. यह फिल्म 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने Hollywood में अपने करियर पर की बात, '10 साल बाद, उस तरह के रोल कर रही हूं...'