आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज यानि 15 मार्च को 29वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही हैं. आलिया के बर्थ-डे पर ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. आलिया के इस फर्स्ट लुक वीडियो में एक झलक रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की भी देखने को मिली है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट ने बहुत ही कसकर रणबीर कपूर को अपनी बांहों में जकड़ा हुआ है और आलिया आसमान की तरफ देख रही हैं, जबकि रणबीर का चेहरा छिपाया गया है. ये 31 सेकंड का टीजर 'ईशा' के रूप में आलिया भट्ट के अलग-अलग अवतार की झलक दर्शाता है. इस वीडियो में आलिया भट्ट का चुलबुला, ग्लैमरस और एक फियरलेस अवतार देखने को मिलेगा.
ये भी देखें: Alia Bhatt की आने वाली फिल्में हिला डालेंगी बॉक्स ऑफिस! बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के साथ कर रहीं हैं काम
अपनी फिल्म की एक्ट्रेस आलिया के जन्मदिन पर उनके फर्स्ट लुक को रिलीज करते हुए अयान मुखर्जी ने लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं, लिटिल वन. तुम्हारे जन्मदिन पर कुछ है जो स्पेशल है. हमारी ईशा- ब्रह्मास्त्र की शक्ति- हम पहला विजुअल रिलीज कर रहे हैं. लव, लाइट, फायर, गो. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार साथ में इस फिल्म के जरिए सिल्वर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. आलिया और रणबीर के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये एक फैंटेसी ड्रामा है, जो इस साल 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है.