रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्म को बनाने में 9 साल का लंबा वक्त लगा. गुरु पूर्णिमा के मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने फिल्म से जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्राचीन भारत के अस्त्रों के बारे में जानकारी दी गई है. वीडियो में फिल्म की माइथोलॉजिकल थीम, कहानी और अस्त्रों पर रोशनी डाली गई है.
इस वीडियो में अयान बताते हैं कि फिल्म में भारतीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं के आधार पर अस्त्रों की कल्पना की गई है. वीडियो में ग्राफिक्स और बैकग्राउंड में आवाज के साथ 'वानर अस्त्र', 'नंदीअस्त्र', 'प्रभास्त्र', 'जलास्त्र', 'पवनअस्त्र' और 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में दिखाया गया है.
वीडियो शेयर करते हुए अयान ने एक नोट लिखा- 'इस फिल्म को बनाने के दौरान मैंने अपने अंदर के शिष्य को फिर से जागते हुए देखा है, और एहसास हुआ की हमारी संस्कृति की जड़ों में जो ज्ञान है, उससे बड़ा गुरु और कोई है ही नहीं. गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जानिए मेरे साथ, ब्रह्मास्त्र की दुनिया को थोड़ा और करीब से.'
फिल्म में गुरु के रूप में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अनीश के किरदार में हैं. जबकि मौनी रॉय विलेन के रोल में नजर आएंगी. 'ब्रह्मास्त्र' रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक साथ पहली फिल्म है. यह 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Gupt Reunion: काजोल ने एक बार फिर उठाया चाकू पर बॉबी देओल रहे सुरक्षित, देखिए एक्ट्रेस का मजेदार वीडियो