आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) इस साल की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में से एक है. 15 जून को इसके ट्रेलर लॉन्च से पहले फैंस के लिए इससे जुड़ी कुछ रोमांचक खबर सामने आ रही है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के फिल्म का विशेष हिस्सा बनने की जानकारी सामने आ रही है. फिल्म के निर्माता चिरंजीवी के साथ मिल कर कोई योजना बना रहे हैं और जल्द ही इसकी ऐलान होने की उम्मीद है.
एक सूत्र ने प्रकाशन को बताया कि 'ब्रह्मास्त्र निर्देशक अयान मुखर्जी हाल ही में चिरंजीवी से खास मुलाकात के लिए हैदराबाद गए थे और उनकी इस मुलाकात को काफी हद तक सफल बताया जा रहा है. सारी चीजें को अंतिम रूप देने के बाद ही उनके फिल्म में शामिल होने और भूमिका की घोषणा की जाएगी.'
एस एस राजामौली आगामी फिल्म को चार भाषाओं- तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में प्रस्तुत करेंगे.
'ब्रह्मास्त्र' का निर्माण स्टार स्टूडियो, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स ने किया है. यह रणबीर और आलिया की एक साथ पहली फिल्म है.
फिल्म में आलिया-रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें :Ranbir Kapoor का Visakhapatnam में हुआ शानदार स्वागत, साउथ में करेंगे Brahmastra का प्रमोशन