Boycott Brahmastra Trend: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. ट्रेलर रिलीज के कुछ देर बाद, #BoycottBrahmastra ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. आप सोच रहे होंगे ऐसे क्यों? वैसे इसके कई कारण हैं.
ये रहा पहला: कई सोशल मीडिया यूजर्स ने रणबीर कपूर को मंदिर परिसर के अंदर जूते पहने हुए देखा और वे बेहद निराश हुए.
एक यूजर ने ट्वीट किया कि बॉलीवुड कभी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ता. वहीं एक दूसरे यूजर ने सवाल किया कि मंदिर में जूते कौन पहनता है?
कुछ अन्य लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को ट्रोल किया क्योंकि उन्हें लगा कि यह हॉलीवुड की सुपरहिट 'एक्वामन' (Aquaman) और 'एवेंजर्स' का मिश्रण है.
मौनी रॉय के किरदार जूनून का लुक भी सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और कुछ ने उन्हें वांडा की सस्ती कॉपी बताया.
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र' में नागार्जुन और अमिताभ बच्चन भी हैं. यह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक साथ पहली फिल्म है. 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें :Raksha Bandhan Release Date: थियेटर में आमने सामने होंगी आमिर-अक्षय की फिल्में, 'रक्षाबंधन' रिलीज डेट आउट