बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) ने नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की और इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया. 'रक्षाबंधन' के लिए राखी का त्यौहार ही चुना गया. ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
11 अगस्त 2022 को होगी रिलीज
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर 'रक्षाबंधन' का प्रोमो वीडियो शेयर किया. इसमें फिल्म का टाइटल लोगो और थोड़ा म्यूजिक भी सुनाई दे रहा है. इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'रक्षाबंधन' 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. रिटर्न टू फीलिंग्स.
'लाल सिंह चड्ढा' भी इसी दिन होगी रिलीज
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त 2022 के लिए शेड्यूल है और अब अक्षय कुमार की रक्षाबंधन में इस मौके पर रिलीज होगी.
पिछले साल किया था फिल्म का ऐलान
'रक्षाबंधन' में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आएंगी. इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. पिछले साल ही एक्टर ने इस फिल्म का ऐलान किया था और इसे अपनी बहन को डेडिकेट फिल्म बताया था.
'सोरारई पोटरु' का फर्स्ट लुक
वहीं कल यानी 15 जून को अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक से फर्स्ट लुक शेयर किया था. साथ ही बताया था कि साउथ ऐक्टर सूर्या भी इस फिल्म में बतौर कैमियो नजर आएंगे.
ये भी देखें : Sonam Kapoor Baby Shower: गोद भराई में पिंक ड्रेस में नजर आईं सोनम, सामने आईं अनदेखी तसवीरें