आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म पर करण ने एक इयंटरव्यू में न केवल अयान मुखर्जी की तारीफ की, बल्कि उनकी उम्मीदों को भी व्यक्त किया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेंगी.
IndiaToday.In से बातचीत करते हुए करण ने बताया कि, वो 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने अयान मुखर्जी को सबसे मेहनती फिल्म निर्माता भी करार दिया.
करण ने कहा कि, "तो इस तरह की कड़ी मेहनत, अयान, रणबीर आलिया,अमिताभ बच्चन सर, नागार्जुन, मौनी रॉय, और 'ब्रह्मास्त्र' की पूरी कास्ट और क्रू, मुझे उम्मीद है कि इसका भरपूर लाभ मिलेगा, क्योंकि हर किसी ने 'ब्रह्मास्त्र' के हर सीन और फ्रेम में अपना खून, पसीना और आंसू बहाए हैं.
वर्क फ्रंट की बात करं तो करण जोहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' साल 2023 में पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आएंगे.
ये भी देखें: Janmashtami 2022: Shilpa Shetty के बेटे ने फोड़ी मटकी, बेटा कृष्ण के रूप में आया नजर