शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने जन्माष्टमी के खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया हैं. जिसमें शल्पा के बच्चे खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शिल्पा का बेटा मटकी फोड़ता नजर आ रहा हैं. जिसके बाद वो और बच्चों के साथ खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने माथे पर मोर पंख का बना मुकुट भी पहन रखा है. उन्होंने एक हाथ में मुरली भी ले रखी है.
एकट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की. गोकुल अष्टमी की शुभकामनाएं आपको और आपके पूरे परिवार को.
एकट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें जन्माष्टमी की खूब बधाई दे रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करे तो शिल्पा इन दिनों गोवा में रोहित शेट्टी के साथ उनकी अपकमिंग वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में बिजी हैं. इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे.
ये भी देखें: कॉमेडियन Ahsaan Qureshi ने बताया Raju Srivastav की स्थिति, कहा अब चमत्कार ही बचा सकता है