कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) का आगाज हो चुका है. 17 मई को शुरू हुए इस प्रोग्राम में भारत से भी कई सुपरस्टार्स ने रेड कार्पेट पर शिरकत की. दीपिका पादुकोण के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui ) और आर माधवन (R Madhavan) भी रेड कार्पेट पर शिरकत करते नजर आए. नवाजुद्दीन और आर माधवन ने अपने लुक से फैंस को दीवाना बना लिया है. दोनों ही ब्लैक टक्सिडो में नजर आए.
अपनी एंट्री ने दोनों ने ही रेड कार्पेट पर धमाल मचा दिया. वहीं ए आर रहमान भी अपने जबरदस्त अंदाज में नजर आए. रहमान ने कमल हासन के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.
इनके अलावा रिक्की तेज ( Ricky Kej), वाणी त्रिपाणी (Vani Tripathi), प्रसून जोशी (Prasoon Joshi), अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने भी 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को रिप्रजेंट किया. इसकी तस्वीरें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सादगी से भरे संगीत के लिए जाने जाने वाले राजस्थानी सिंगर मामे खान (Rajasthani Folk Singer Mame Khan) भी
कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आए. ऐसे में पहली बार सिंगर मामे खान ने रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. राजस्थानी सिंगर मामे खान कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले भारतीय लोक कलाकार बन गए हैं.
ये भी देखें : Shikhar Dhawan की होगी बॉलीवुड में एंट्री, कई क्रिकेटर्स बिग स्क्रीन पर आ चुके हैं नजर