Cannes Film Festival 2022: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), एआर रहमान (AR Rahman), आर माधवन, डायरेक्टर शेखर कपूर, पूजा हेगड़े, नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), हिना खान और अन्य सहित बॉलीवुड सेलेब्स उन फिल्मी हस्तियों में शामिल हैं, जो 75 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'रेड कार्पेट' पर अपना जलवा बिखेरेंगे.
हिना खान की बात करें तो, वह 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' के पोस्टर लॉन्च के लिए फेस्टिवल में शिरकत करेंगी, जो उनकी आने वाली इंडो-इंग्लिश फिल्म होगी. फिल्म का डायरेक्शन राहत काजमी ने किया है.
फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाले नामों में तमन्ना भाटिया, संगीतकार रिकी केज, नयनतारा, सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी, लोक कलाकार मामे खान शामिल हैं.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कान्स में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. भारत आधिकारिक कंट्री ऑफ ऑनर के तौर पर हिस्सा लेगा.भारत आधिकारिक कंट्री ऑफ ऑनर के तौर पर हिस्सा लेगा.
ये भी देखें : Jacqueline Fernandez ने कोर्ट में दाखिल की अर्जी, मांगी विदेश जाने की इजाजत
बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण को फेस्टिवल में आठ सदस्यीय जूरी के मेंबर के रूप में चुना गया है. ये प्रोग्राम 17 मई से 28 मई 2022 तक आयोजित किया जाएगा.